माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने दुनिया भर में सभी तरह के पॉलिटिकल ऐडवर्टाइजिंग पर रोक लगा दी है। Twitter पर अब कोई राजनीतिक विज्ञापन नहीं कर पायेगा। ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डॉर्सी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाने के कुछ कारण भी बताए हैं।
We’ve made the decision to stop all political advertising on Twitter globally. We believe political message reach should be earned, not bought. Why? A few reasons…🧵— jack 🌍🌏🌎 (@jack) October 30, 2019
यह एक उत्तम सोच का बेहतरीन उदाहरण है। ये कार्य सोशल मीडिया तक सीमित न रह के प्रत्येक स्थान पर होना चाहिए। राजनीती में रह कर आप ने यदि सेवा की है तो फिर करोड़ो रूपये पानी की तरह क्यों बहाये जाएँ। आखिर वो पैसा भी तो जनता का ही है।
जैक ने ट्वीट में कहा, 'हमने वैश्विक स्तर पर ट्विटर पर सभी राजनीतिक विज्ञापनों को रोकने का निर्णय लिया है। हमारा मानना है कि राजनीतिक संदेश पहुंचना चाहिए, खरीदा नहीं जाना चाहिए। क्यों? कुछ कारण...'
जैक ने बताए ये कारण
- एक पॉलिटिकल मेसेज को तब रीच (लोगों तक पहुंच) मिलती है, जब लोग किसी अकाउंट को फॉलो करते हैं या रिट्वीट करते हैं। विज्ञापन के चलते लोगों तक जबरन टारगेटेड पॉलिटिकल मेसेज पहुंचता है। हमारा मानना है कि इस निर्णय का पैसे से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
- कमर्शल विज्ञापनदाताओं के लिए इंटरनेट ऐडवर्टाइजिंग काफी पावरफुल और प्रभावी है, लेकिन यह पावर राजनीति में महत्वपूर्ण जोखिम लाती है। वहां इसका उपयोग वोटों को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है, जो लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करता है।
______________________________________________________ hindi articles, hindi article, articles in hindi, article in hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें